Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : शांति समिति की बैठक आयोजित

gidhaur.com(अलीगंज) :- जमुईजिले के चंद्रदीप थाना परिसर में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार पंडित की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व आपसी भाई चारे का त्योहार है इसे आपस में मिल जूलकर मनाने की अपील करते हुए कहा कि पर्व में अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी ।साथ ही डीजे बजाने पर भी पाबंदी है।अगर अश्लील गाने बजाते पकड़े जाने पर कड़ी कारवाई किया जाएगा।उन्होंने ने कहा कि बिहार में नशा बंदी कानून लागू है नशे की हालत में पकड़े जाने पर गिरफ्तार कर सीधे जेल भेज दिया जाएगा।अगर आपको कही भी शराब बिक्री व नशा सेवन करते लोग की जानकारी हो तो आप तुरंत थाना अध्यक्ष को मोबाइल पर सूचित करें।बैठक में लोगों ने  1मार्च को होलिका दहन,2 मार्च को रंगोतसव होली मनाई जाएगी। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस सादे लिवास में लगातार गश्ति करते रहेगी और शराबियो एवं उच्चको पर पुलिस का विशेष नजर रहेगी।बैठक में लोगों ने होली पर्व आपसी भाई चारे व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया।मौके पर जदयु नेता रामाकांत सिंह, समाजसेवी रविशंकर सिंह,मो मंगलु,पूर्व सरपंच मो मकसूद खान, चंद्रशेखर आजाद,मकेश्वर यादव,शंभु यादव,रामप्रवेश शर्मा,रविंद्र यादव,मो शकील , सरपंच राजेश मालाकार ,राजेश पांडेय सहित बड़ी संख्या बुद्धिजीवियों,जनप्रतिनिधियों के अलावे कई  गणमान्य लोग मौजूद थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 25/2/2018,रविवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ