Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : अगले आदेश तक स्थगित हुई 8 केन्द्रों के लिए सेविका बहाली

gidhaur.com [जमुई | अर्जुन अरनव] :- निवार से पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में पहली बार आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन के लिए आॅनलाईन आवेदन प्रारंभ हो गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, डाॅ0 वीरेन्द्र नारायण पाण्डेय से इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि कतिपय कारणों से वर्ग बाहुल्यता बदल जाने या एक वार्ड में पूर्व से केन्द्र संचालित रहने के कारण जिला में कुल 8 केन्द्रों के लिए फिलहाल आॅनलाईन आवेदन का कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

श्री पाण्डेय के अनुसार, सुयोग्य अभ्यर्थियों के आॅनलाईन आवेदन की अवधि 15 मार्च 2018 है। अभ्यर्थियों द्वारा आॅनलाईन भरे हुए आवेदन के प्रिन्ट आउट को सभी वांछित कागजातों के साथ संबंधित परियोजना कार्यालय को निबंधित डाक से भेजने पर ही आवेदन मान्य किये जायेंगे। उसके बाद विभिन्न तिथियों को संबंधित वार्ड में आमसभा आयोजित कर चयन पत्र वितरित किया जायेगा।  
विदित हो कि पिछली बार बड़ी संख्या में चयन को लेकर मिली शिकायत के मद्देनजर विभाग द्वारा मैपिंग से लेकर आवेदन और सभी सूचनाएँ जमुई जिले के आधिकारिक वेबसाईट पर सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया था।

Edited By- Abhishek Kumar Jha
News Desk   |   24/02/2018, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ