Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : 16 से शुरू होगी संकुल स्तर पर तरंग प्रतियोगिता

Gidhaur.com (जमुई) : राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के आलोक में बिहार सब जूनियर  तरंग प्रतियोगिता 2018 की तैयारी शुरू हो चुकी है। सभी संकुल में 16 जनवरी से यह प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता में संकुल के सभी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए सभी संकुल को राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों के भीतर सभी संकुल में प्रतियोगिता के लिए छह हजार रूपए खाते में डाल दी जाएगी।
- सफल प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि सौ मीटर की दौड़, चार सौ मीटर की दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बॉलीबाल, पेंटिंग, क्विज, सुगम संगीत की प्रतियोगिता होगी। संकुल केंद्रों में सफल प्रतिभागियों को प्रखंड स्तरीय व वहां सफल प्रतिभगियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक संकुल से 40 छात्र-छात्राओं को चयनित किया जाएगा जिन्हें प्रखंड व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि 10 से 12 फरवरी तक जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।    
जमुई | 09/01/2018(मंगलवार)