Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : सरस्वती पूजा 22 को, प्रतिमा निर्माण में जुटे मूर्तिकार

Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : आगामी 22 जनवरी को मनाए जाने वाले सरस्वती पूजनोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही है। सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर अलीगंज प्रखंड में मूर्ति कारीगरो द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। पूजा-अर्चना को लेकर बाजार के विभिन्न आयोजन समितियों के सदस्यों की चहल कदमी बढ़ गयी है। आयोजन समिति के द्वारा अभी से ही प्रतिमा की बुकिंग कराने से लेकर पंडाल निर्माण कार्य की तैयारी आरंभ कर दी गयी है। पूरे बाजार की बात करें तो माँ शारदे की प्रतिमाओं का निर्माण व साज-सज्जा दर्जनो स्थानो पर की जाती है।
मूर्तिकारों का कहना है कि निर्माण सामग्रियों के दामों में पिछले साल की अपेक्षा इस साल इजाफा होने के बावजूद भी प्रतिमाओं की कीमत में विशेष इजाफा नही हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रतिमाओं की कीमत में निर्माण लागत के चलते इजाफा हुआ है। मूर्तिकारों द्वारा मूर्ति के आकर के हिसाब से दाम रखा गया है। इस वर्ष पांच सौ से लेकर छः हजार तक के मूल्य के मूर्ति का निर्माण किया गया है।

चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई      |     09/01/2018, मंगलवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ