Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की दीवार काटकर अज्ञात चोरों ने की चोरी

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : इन दिनों रात के घने अंधेरे में चोर गिद्धौर इलाके में उत्पात मचा रहे हैं। बीते गुरुवार 11 जनवरी की रात गिद्धौर थाना क्षेत्र के केतरु नवादा गांव में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात चोरों ने दीवार काटकर नगदी सहित बेशकीमती वस्तुओं की चोरी कर ली। चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में रखा बैट्री, इनवर्टर, बैंक का स्वाइप मशीन, नगदी दस हजार रूपया सहित कई अन्य मूल्यवान सामानों की चोरी कर ली।
घटना के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक किशन बर्णवाल उर्फ चन्दन ने अपना दुखड़ा सुनाया कि प्रतिदिन की  भांति मैं गुरुवार को भी ग्राहक सेवा केंद्र बंद करके अपने घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह मकान मालिक द्वारा मुझे खबर मिली कि आपके ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी हो गई है। सूचना पाकर जब मैं ग्राहक सेवा केंद्र आया तो शटर खोलने के पश्चात देखा कि केंद्र के पिछले दीवार को काटकर दराज में रखे नगद दस हजार रुपये की चोरी कर ली गई है। साथ ही बैट्री, इनवर्टर, स्वाइप मशीन, लैपटॉप स्टैंड, माउस सहित अन्य छोटे-बड़े कीमती सामानों को भी चोर अपने साथ ले गए।
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक किशन बर्णवाल ने बताया कि घटना के सन्दर्भ में कारवाई को लेकर गिद्धौर थाना में लिखित आवदेन दिया गया है।
अभिषेक कुमार झा
गिद्धौर      |     14/01/2018, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ