Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 11 से, 21 केंद्रों में शामिल होंगे 35307 परीक्षार्थी

Gidhaur.com (जमुई) :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार  इंटर की लिखित परीक्षा से पहले प्रायोगिक परीक्षा  11 जनवरी से  शुरू होगी ।  कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पुरी कर ली है।  पहली बार प्रायोगिक परीक्षा के लिए होम सेंटर नहीं बनाया गया है। परीक्षार्थियों को दूसरे स्कूल तथा कॉलेज में परीक्षा देनी होंगी। जानकारी देते हुए  जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार प्रायोगिक परीक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इंटर के प्रायोगिक परीक्षा में 35307 परीक्षार्थी शामिल होंगे। भौतिक तथा रसायन में 15460, जीव विज्ञान में 8122, होम सांइस में 3479, भूगोल में 3383, संगीत में 2934, मनोविज्ञान में 1451 तथा अन्य विषयों में करीब 6 सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 25 जनवरी तक संचालित होगी। 
दो पाली में आयोजित होगी प्रायोगिक का परीक्षा :
इंटर का प्रायोगिक परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। इसके लिए तैयारी की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्लस टू हाई स्कूल जमुई, प्लस टू हाई स्कूल दौलतपुर, प्लस टू हाई स्कूल लथलथ, प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर, प्लस टू हाई स्कूल रतनपुर, बीएलएसए हाई स्कूल झाझा, एसके हाई स्कूल चकाई, प्लस टू हाई स्कूल कोराने, प्लस टू हाई स्कूल , डुमरी ,सोनो, गर्ल्स हाई स्कूल सोनो, एकलव्य कॉलेज , जमुई, प्रोजेक्ट हाई स्कूल ,खैरा, एसके कॉलेज लोहंडा, प्लस टू हाई स्कूल ,जमुई बाजार, खैरा बाजार हाई स्कूल, जनता हाई स्कूल ,अलीगंज, एलएन हाई स्कूल ,धनामा, एमआर पुरी हाई स्कूल ,ताजपुर, प्लस टू हाई स्कूल ,केशोपुर तथा महिला कॉलेज जमुई में प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। 
जमुई | 09/01/2018(मंगलवार)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ