Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : मानव श्रृंखला की सफलता को ले बीडीओ ने की बैठक

Gidhaur.com (चकाई) : स्थानीय बीआरसी में शनिवार को बीडीओ राजीव रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा विभाग एवं बाल विकाश परियोजना से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया। मौके पर आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर व्यापक चर्चा की गयी।
इस दौरान बीडीओ श्री रंजन ने कहा 21 जनवरी को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत प्रखंड में 14 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागीय कर्मी के साथ साथ आमलोगो को भी सहभगिता आवश्यक है। इसके लिए अभी से ही प्रचार प्रसार एवं पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इसी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 16 जनवरी को चकाई हाई स्कूल में सभी विभागों के पदाधिकारियों कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलायी गयी है।
मौके पर सीडीपीओ प्रेरणा ठाकुर,पयर्वेक्षिका अमृता कुमारी, बीआरपी नारायण दास, बीरेंद्र पांडेय, आनन्द ठाकुर, एमडीएम साधन सेवी सुमन सौरभ, दिलीप विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे।
सुधीर कुमार
चकाई     |    13/01/2018, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ