Breaking News

6/recent/ticker-posts

देश में मैथिली फ़िल्म इंडस्ट्री को स्थापित करेगी फ़िल्म "प्रेमक बसात" : वेदांत

Gidhaur.com (पटना) : देश में कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का विस्तार तेज़ी से हो रहा है किंतु मैथिली भाषा की फिल्में अभी पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाई है, जो मैथिलीवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। चाहे कारण जो भी हो किन्तु एक बात तो तय है जो मिठास इस भाषा की खुशबू में है वो अन्यत्र नहीं मिलेगी। ये बातें बिहार के दरभंगा ज़िले के मूल निवासी और जे. एम. के. इंटरटेनमेंट के निर्माता युवा समाजसेवी वेदांत झा ने अपनी निर्माणाधीन मैथिली फीचर फिल्म "प्रेमक बसात" के बारे में जानकारी देते हुए कही। श्री झा ने कहा कि हमारी फ़िल्म "प्रेमक बसात" देश मे मैथिली फ़िल्म इंडस्ट्री को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी और इससे मिथिलांचल के कलाकारों के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। फ़िल्म के विषय के बारे में कहा कि यह फ़िल्म सामाजिक भाईचारगी का संदेश देगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेम सबसे बड़ा धर्म है और इंसानियत सबसे बड़ा संबंध। बताते चलें कि बिहार के समस्तीपुर ज़िले में फिल्माई गयी इस फ़िल्म के कथाकार और निर्देशक रूपक शरर हैं, जो पिछले वर्षों में जट जटिन और चौहर जैसी हिंदी फिल्मों के लेखक रह चुके हैं जबकि मुख्य भूमिका में पीयूष कर्ण, रैना बनर्जी, शरत सोनू, मोना रे, जीतू सम्राट, राकेश त्रिपाठी आदि हैं।

अनूप नारायण
पटना      |      27/01/2018, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ