Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : विधायक ने किया आवासीय उत्प्रेरण केन्द्र का उद्घाटन

Gidhaur.com (चकाई) : प्रखंड के कोराने मध्य विद्यालय में बुधवार को आवासीय उत्प्रेरण केन्द्र का उद्धाटन स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विधायक सावित्री देवी ने आवासीय उत्प्रेरण केंद्र के बच्चों से परिचय प्राप्त किया तथा केंद्र में बच्चों के आवासीय व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा की आरबीसी  केन्द्र में क्षेत्र के गरीब पिछड़े इलाके के बच्चों को शिक्षित बनाने का कार्य किया जायेगा। विधायक ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने एवं क्षेत्र का नाम रौशन करने की बात कही।

वही आरबीसी प्रभारी मनोज यादव ने बताया की इस केन्द्र में 9 माह तक क्षेत्र के 50 बच्चों को आवासीय व्यवस्था के साथ ही शिक्षा दी जायेगी। मौके पर स्कूली छात्राओ ने विधायक के सम्मान में स्वागत गीत पेश किया वही स्कूल की शिक्षकाओ द्वारा माल्यार्पण कर विधायक का स्वागत किया। मौके पर राजद नेता विजयशंकर यादव, श्यामशुन्दर राय, शिवनारायण यादव, चंद्रशेखर सिंह, बालदेव राय, रेफरल प्रभारी डॉ रमेश प्रसाद, नुन्धन शर्मा, राजकुमार यादव, राजेंद्र यादव, सीआरसी प्रेम दास, राहुल राय, राहुल राय, राधा मिश्रा, देवी पंडित, प्रो. चंद्रशेखर पंडित, लक्ष्मण पंडित, सिकन्दर यादव, कारू यादव आदि लोग मौजूद थे।

सुधीर कुमार यादव
चकाई      |    31/01/2018, बुधवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ