Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : यू डायस प्रपत्र भरने का दिया गया प्रशिक्षण

Gidhaur.com (चकाई) : प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधान की एक बैठक आयोजित की गई। मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रुस्तम अली एवं एमआईएस प्रभारी प्रमोद कुमार ने विद्यालय प्रधानों को विद्यालय आंकड़ा संग्रह प्रपत्र, विद्यार्थी आंकड़ा प्रपत्र एवं शिक्षक डाटा बेस से सबंधित प्रशिक्षण दिया। साथ ही बताया कि शिक्षा विभाग का बजट इसी डायस प्रपत्र, आंकड़ा संग्रह प्रपत्र से तैयारी की जाती है। सभी विद्यालय प्रधानों से दो दिन के अंदर प्रपत्र भरकर जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बेंच डेस्क, विद्यालय विकास एवं रखरखाव, स्पोर्ट्स मीट, पोशाक राशि, छात्रवृत्ति आदि से सबंधित सभी तरह के उपयोगिता शून्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया की इसबार एसडीजी एवं आरएम के पैसे से विधालय का रंग रोगन किया जाना हैं। एमडीएम साधनसेवी सुमन सौरव ने विद्यालय पीएफएमएस अतिशीघ्र जमा करने की बात कही। मौके पर बीईओ रामस्वरूप प्रसाद, बीआरपी नारायण दास, बीरेंद्र पांडेय, आनन्द ठाकुर सहित सभी संकुल समन्वयक विद्यालय प्रधान मौजूद थे।

सुधीर कुमार
चकाई      |      27/01/2018, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ