Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : विदाई समारोह आयोजित कर प्राचार्य सहित 11 शिक्षकों को दी गयी विदाई

Gidhaur.com (चकाई) :- प्रखंड स्थित फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय परिसर में रविवार को विदायी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के प्राचार्य समेत 11अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों को विदाई दी गयी।जिसमे मुख्य अतिथि सावित्री देवी ने इस मौके पर सेवानिवृत प्राचार्य प्रदीप कुमार,व्यख्याता शिवेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रो.परशुराम सिंह,प्रो.चंद्रमौलेश्वर यादव,लिपिक जनार्दन यादव,लेखापाल दीनबंधु दुबे,रोकड़पाल अरुण कुशवाहा,टंकक नुन्धन शर्मा,दिनचार्य लिपिक राजकुमार सिंह,आदेशपाल सोमनाथ पासवान,एवं केलू पासवान द्वारा महाविद्यालय के स्थापना काल से किए गए अविस्मरणीय सेवा की चर्चा  करते हुए उनके योगदान को अभूतपूर्व  बताया तथा उन्हें अंग वस्त्र, चादर ,बुके भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना की।
जानकारी से अवगत  करते चलें कि, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो.रविशंकर यादव,एवं पूर्व जिला पार्षद सुरेश राम ने प्रो.प्रदीप कुमार सहित सभी कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन प्रो.महेंद्र राय ने किया।
 
मौके पर निवर्तमान प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार ने कॉलेज के वरीय शिक्षक प्रो.विद्यानन्द यादव को प्राचार्य का पदभार सौप दिया तथा अपने संबोधन में महाविद्यालय के ऐतिहासिक शिक्षा जगत के लिए धरोहर बताया। विदाई समारोह के मौके पर राजद नेता विजयशंकर यादव, वित्त रहित शिक्षक संघ के नेता जयनारायण सिंह मधु,एकलव्य कॉलेज के प्राचार्य रामानन्द भगत,अंगराज राय,प्रो.रविशंकर यादव,शालिग्राम पांडेय,प्रसादी पासवान ,जानकी यादव,कार्तिक पासवान,सुरेश राम,संतु यादव,कृष्णनंदन सिंह,माधुरी पासवान,कन्हैयालाल गुप्ता,विन्देश्वरी वर्मा,भुनेश्वर पासवान,व्यास भोक्ता,शिवनारायण यादव, विन्देश्वरी यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।
Edited by- Abhishek Kumar Jha
चकाई | 31/12/2017 ( रविवार)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ