Breaking News

6/recent/ticker-posts

विजेता एथेलेटिक्स खिलाड़ियों से मिले सुन्दरम, कहा - प्रेरक हैं ये बच्चे

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बुधवार को जमुई स्थित के. के. एम काॅलेज के मैदान में ऐथेलेटिक्स ऐसोशिएशन जमुई के बैनर तले जमुई को नेशनल लेवल पर कई मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर खिलाडियों से मिलकर सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशान्त सांईं सुन्दरम् ने उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
पदक विजेता ऐथेलेटिक्स खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए सुन्दरम् ने कहा कि अपनी प्रतिभा के दम पर इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जो अपना प्रदर्शन दिखाया है वो काबिल-ए-तारीफ है। इन्होने अपनी काबिलियत के बदौलत हमें गौरवान्वित किया है। गरीब परिवारों से आने वाले ये बच्चे दूसरों के लिए प्रेरक हैं। हमारी संस्था द्वारा इन खिलाडियों को यथासंभव मदद किया जाएगा ताकि खेल के क्षेत्र में ये अपना अद्वितीय प्रदर्शन कर जमुई की धरती को गौरवान्वित करते रहें।

अभिषेक कुमार झा
30/11/2017, गुरुवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ