Breaking News

6/recent/ticker-posts

गंगरा : नेमान महोत्सव संपन्न, देवावतार बाबा कोकिलचंद किताब का हुआ लोकार्पण

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बाबा कोकिलचंद धाम के नाम से विख्यात गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गाँव में शुक्रवार को नवान्न (नेमान) महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गाँव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने सभी के सुखद, समृद्ध एवं उन्नत भविष्य की कामना के साथ पिंडी स्वरुप बाबा कोकिलचंद को नए अन्न का भोग अर्पण किया. यहाँ की पौराणिक मान्यता है कि नए अन्न का पहला भोग बाबा कोकिलचंद को चढ़ाने के बाद ही ग्रामीण उसका उपभोग करते हैं.

पूजा कार्यक्रम में सूबे के पूर्व भवन निर्माण मंत्री व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत, जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप, गिद्धौर प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार केशरी, जदयू नेता ई. शंभूशरण, डॉ. लखनलाल पांडेय, समाजसेवी आई. पी. गुप्ता, मनोरंजन सिंह सहित कई आम और ख़ास व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. नेमान पूजन के बाद उपस्थित आगंतुकों द्वारा देवावतार बाबा कोकिलचंद नामक किताब का लोकार्पण किया गया. 
बाबा कोकिलचंद की यह पिंडी मनोकामनापूर्ति के लिए प्रसिद्ध है. आदिकाल से ही इस गाँव में शराब का सेवन पुर्णतः वर्जित है. कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को पूर्व मंत्री दामोदर रावत, पूर्व जमुई विधायक अजय प्रताप, दरोगा अजय सिंह, डॉ. लखनलाल पांडेय सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. 

जय बाबा कोकिलचंद सेवा समिति के सचिव चुनचुन कुमार ने बताया कि बाबा कोकिलचंद के मंदिर में नेमान महोत्सव का आयोजन लगभग 700 वर्षों से अनवरत होता आ रहा है. इस अवसर पर मंदिर परिसर में 1008 दीये भी जलाए गए. 
कार्यक्रम में स्थानीय युवा वक्ताओं ने उपस्थित अतिथियों से गांव की सडकों के मरम्मतीकरण अथवा पुनर्निर्माण एवं गाँव में हाई स्कूल खुलवाने का आग्रह किया. इस दौरान समाजसेवी आई. पी. गुप्ता ने अपने निजी खर्च से मंदिर के चारदीवारी निर्माण कराने की बात कही. नवान्न महोत्सव कार्यक्रम में महादेव सिमरिया निवासी मिहिजाम में दरोगा अजय कुमार सिंह, नीरज कुमार पांडेय, वासुकी सिंह, मनोज सिंह, मुन्ना सिंह, युवा नेता कल्याण सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल सिंह, संतोष सिंह, गुंजन कुमार, चन्दन कुमार, अमित कुमार, सुमन कुमार, छोटे कुमार, दिलीप मंडल, निरंजन कुमार, सुशील रजक, प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. 

(सुशान्त साईं सुन्दरम)

Gidhaur.com     |     25/11/2017, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ