Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बंझुलिया में बह रही है भक्ति की रसधारा

 
gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर प्रखण्ड के बनझुलिया गाँव स्थित काली मंदिर पास श्री - श्री 108 अखंड  रामधुनी महायज्ञ का आयोजन रविवार को 1:00 बजे नियम-निष्ठा से शुरू हुआ।
24 घंटे तक चलने वाले इस रामधुनी महायज्ञ (सीताराम - सीताराम) में प्रखण्ड के गंगरा,केतरू नवादा , तारडिह ,संसारपुर , छतरपुर ,पतसन्डा ,निचली सेवा , उपरी सेवा, इत्यादि गाँवों  के समाज मंडली भी बढ-चढ के भाग लें रहे है।
  प्रखण्ड वार्ड संघ के सचिव डब्लू पंडित ने आयोजित अनुष्ठान के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया की हमारे बंझुलिया गाँव में लगातार 3 वर्ष से इस महाअनुष्ठान को  समस्त बंझुलिया वासी के सहयोग से आयोजन किया जाता है। 30 अक्टूबर (सोमवार) को श्री राम विवाह का रंगा रंग कर्यक्रम दाबील के जाने माने महंथ बालक दास द्वारा संध्या 7:00 बजे से होगा।
  इस आयोजन पर सुबोध पाण्डेय , अमित पाण्डेय , निगम पाण्डेय , रोहित पाण्डेय सोनू पाण्डेय , सनोज पंडित,शिवकुमार पंडित , तेजणारायण पंडित , नीरज पंडित ,बालयोगेस्वर पंडित , संदीप पासवान , रंजीत पासवान ,रामदेव पासवान आदि अनुष्ठान के गतिविधियों में सक्रिय नजर आए।
जानकारी देते चलें कि, यह अनुष्ठान आयोजित होने से पूरे बंझुलिया गांव में बहती भक्ति की रसधारा में बंझुलियावासी डुबकियां लगा रहे हैं।
www.gidhaur.com | 29/10/2017 (रविवार)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ