Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : रबी महोत्सव सह कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन

Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : शनिवार को प्रखंड के किसान भवन में रबी महाअभियान सह महोत्सव का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख पिंकी कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. जफर इमाम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि प्राद्यौगिक अभिकरण आत्मा, जमुई के तत्वावधान में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामरतन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम शुभारंभ के बाद प्रखंड प्रमुख ने किसानों के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अनुदानित यंत्रों व उपकरणों के बारे मे बताया कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलाये जा रहे कई योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंच रहा है।
उन्होंने किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों को खरीदने की अपील करते हुए कहा कि वैज्ञानिक तरीके से किसान अब खेती करें और कृषि वैज्ञानिक से मुफ्त में सलाह लें। कम लागत में किसान अधिक उपज कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ मो. जफर इमाम ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए कृत संकलपित हैं। किसान कृषि सलाकारो व वैज्ञानिकों से सलाह लेकर हाईटेक खेती कर रहे हैं। किसानों को कृषि वैज्ञानिको ने रबी फसल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियाँ दी। मौके पर किसान सलाहकार व किसान बी.डी. सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाहा, श्याम सुंदर सिंह, दामो पंडित के अलावे बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

चन्द्रशेखर सिंह  |  अलीगंज, जमुई
15/10/2017, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ