Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : उन्नति क्लासेज़ में हुआ ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बीते सितम्बर माह की 22 तारीख को गिद्धौर स्थित उन्नति क्लासेज़ शिक्षण संस्थान में हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया.
इस ओलंपियाड परीक्षा के लिए पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के 70 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से परीक्षा में कुल 69 बच्चे उपस्थित हुए. सभी ने ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर रंग कर सवालों के जवाब दिए.
दैनिक अख़बार हिंदुस्तान द्वारा प्रत्येक वर्ष ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है. जिसमें बच्चे अपने विद्यालय सिलेबस में पढ़ाये जा रहे विषय में राज्य एवं जिला स्तर पर अपनी विद्वता का स्व-आकलन कर सकते हैं. इसके अलावा अव्वल आने वाले परीक्षार्थियों को हिंदुस्तान अख़बार द्वारा समानित भी किया जाएगा.
पिछले वर्ष उन्नति क्लासेज़ शिक्षण संस्थान की छात्रा सलोनी ने जिलास्तर पर टॉप रैंक हासिल किया था. ओलंपियाड परीक्षा के दौरान बच्चे अपने-अपने प्रश्नपत्र के सवालों के जवाब में जोर-आजमाइश करते नजर आये. सभी ने शांतिपूर्ण माहौल में इस परीक्षा में भाग लिया.
परीक्षा का सफल संचालन उन्नति क्लासेज़ शिक्षण संस्थान की एकेडमिक हेड मोनालिसा भारती के दिशा-निर्देश में किया गया.
इस दौरान संस्थान की निदेशक अपराजिता सिन्हा, शिक्षक निलेश कुमार पाण्डेय, प्रवीण कुमार पाण्डेय, सोनू तिवारी, सहयोगी अभिषेक कुमार झा, अर्जुन कुमार, प्रिंस कुमार, रामविलास पासवान के अलावा उन्नति क्लासेज़ के शिक्षक-सहयोगी एवं परीक्षा केंद्र पर दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.

(विकास कुमार)
गिद्धौर     |      30/10/2017, सोमवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ