Breaking News

6/recent/ticker-posts

ब्रिक्स यंग पार्लियामेंटेरियन समिट में शामिल होंगे सांसद चिराग

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई लोकसभा से सांसद चिराग पासवान रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाले ब्रिक्स यंग पार्लियामेंटेरियन समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। चिराग पासवान के साथ तीन और युवा सांसद इस समिट में देश की ओर से भाग ले रहें है। न केवल जमुई और बिहार के लिए बल्कि देश के लिए भी यह गौरव की बात है की युवा सांसद ब्रिक्स की सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जहाँ युवाओं की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा होगी। इस सम्मेलन में भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के युवाओं प्रतिनिधियों के साथ युवाओं की भागदारी पर भी चर्चा होगी। चिराग पासवान इसके पहले संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है और वहाँ भी इन्होंने युवाओं की भागदारी, उनकी समस्याएँ एंव उनके निदान पर विस्तृत चर्चा की थी। चिराग पासवान के इस समिट में देश की ओर से प्रतिनिधित्व करने से बिहार के ही नही देश के युवाओं को अब यह लगने लगा है कि अन्तराष्ट्रीय मंच पर भी हमारी समस्याओ के समाधान हेतु चर्चा होगी और उन समस्याओं के निदान हेतु कदम उठाये जायेंगे।

बोले चिराग, ब्रिक्स के लिए चुना जाना गर्व की बात
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाले ब्रिक्स यंग पार्लियामेंटेरियन समिट में भारत का प्रतिनिधित्व के लिए चुने जाने के बाद चिराग ने कहा, यह मेरे लिए गर्व की बात है की भारत सरकार के तरफ से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में प्रतिनिधित्व करने के बाद अब रूस में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिन चार सांसद का नाम चुना है उसमें मेरा नाम भी है। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के अलावा ब्राज़ील, रूस, चीन व दक्षिण अफ़्रीका का प्रतिनिधि मण्डल शामिल होगा। भारत सरकार व प्रधानमंत्री जी का इस विश्वास के लिए धन्यवाद।

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
गिद्धौर     |     12/10/2017, गुरुवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ