Breaking News

6/recent/ticker-posts

गंगरा में सामुहिक ग्राम्य दीपावली महोत्सव सम्पन्न, जलाये गए 1008 दीपक

सामूहिक दीपावली में एकत्रित चुनचुन कुमार व अन्य 
Gidhaur.com,(न्यूज़ डेस्क) :- जमुई जिला का धार्मिक धरोहर स्थल बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा के बाबा कोकिलचंद सेवा समिति ने  इसबार 1008 मिट्टी दीपों से गाँव के सभी स्कूल,मंदिर, सामुदायिक स्थल ,बैंक परिसर आदि जगहों पे  "सामुहिक  ग्राम्य दीपावली" मनाया गया।
सर्वप्रथम बाबा कोकिलचंद पिंडी पे शाम 6-15बजे समिति सचिव सह शिक्षक एवं समाजिक कार्यकर्ता, चुनचुन कुमार द्वारा दीप जलाकर सामुहिक दीपावली महोत्सव की शुरुआत की गयी | फिर सैकड़ों बच्चे महिला एवं बुजुर्ग एवं युवाओं  द्वारा बाबा दरबार में बारी बारी से 701दीप एवं अन्य मंदिर सामुदायिक एवं विद्यालय के पास उपस्थित लोगों ने 307 दीप जलाकर बाबा दरबार में माथाटेकर सामुहिक दीपावली उत्सव का आनंद और बाबा का आशीर्वाद  पाया ।
दीप की सजी हुई आवली
 किन किन स्थानों पर सजाये गए दीप :-
 मध्य विद्यालय गंगरा    प्राचीन कालीमंदिर में  शिवमंदिर - आँगनबाडी- यक्षराज स्थान पिंडी यात्रीशेड,निर्माणाधीन कौशल विकास केंद्र, गणेश मंदिर,एवं कर्मकांड चबुतरा,सामुदायिक भवन , कालीमंडा, बजरंगबली मंदिर, विषहरी स्थान, पैक्स गोदाम,ग्रामीण बैंक,जल सप्लायर केंद्र, कॉ-ओपरेटिव बैंक,शिव पार्वती मंदिर,इत्यादि स्थानों पर शिक्षक चुनचुन कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ो की जनभागीदारी ने पूरे गंगरा को रोशनी से नहला दिया |

[इन सबने निभाई भागीदारी]:-
 आयोजित  ग्राम्य दीपावली महोत्सव के सफल संचालन हेतु बच्चन शर्मा , निरंजन कुमार, कुंदन कुमार,  नीरज कुमार,शिवजी कुमार,नीरज कुमार, अमन,बच्चन,नीरज,शंकर,रोहित,शिवकुमार राम,रंजय राम,रामु सिंह, निलेश कुमार, गोल्डेन पांडेय, गुंजन,सुमित,रोहित,अभिषेक,विभूति,रामजीत सिंह,शिवेश पांडेय,बिरेद्र पांडेय, संजय पांडेय,टुनटुन पांडेय,निक्की कुमार, मनोज सिंह, राहुल, अमित, मुकुल,पवन कुमार सिंह,मिंटू कुमार सिंह, संजय,मनोज आदि ।
 
दीपोत्सव में भाग लेते ग्रामीण
                           [क्या कहते है नेतृत्वकर्ता चुनचुन कुमार]
 
"सामुहिक दीपावली महोत्सव  का आयोजन  आपसी भाईचारा बढाने का एक अनुठा प्रयोगी उत्सव है। जो  हमें अपने  मन के विकार,ईष्या,घृणा,मनमुटाव और समाजिक अंधेरे को मिटाने में मदद कर आपसी भाईचारा का बढावा देता है । "
शिक्षक चुनचुन कुमार ने आयोजित इस सामुहिक दीपावली महोत्सव  में चढ बढकर हिस्सा लेने वालों और सहयोग करने वालों का आभार प्रगट करते हुए  धन्यवाद दिया । इस महोत्सव  को सफल बनाने में गुडु कुमार,मंटू कुमार,चंदन कुमार,अमित कुमार,मोनू, आदि के साथ साथ  भगत जी ,पूर्व मुखिया बिलायती सिंह, युवा समाज सेवी कल्याण सिंह,सत्यनारायण सिंह ,विकास कुमार शलेंद्र कुमार (मुन्ना जी),निरंजन कुमार(पिंकू),अरुण सिंह, दामोदर पांडेय, अरविंद कुमार (शिक्षक) मनोज सिंह, राजेंद्र सिंह,सुधीर सिंह,रामजीत सिंह, आकोदेवी, रेखा देवी, रेणू देवी, कौशल्या देवी,  सावित्री देवी आदि का भी सराहनीय सहयोग मिलने से समारोह के नेतृत्वकर्ता चुनचुन कुमार ने  सभी बंधुजनों का  आभार व्यक्त किया है।

विदित हों कि, दीपावली की संध्या, बारिश की बूंदाबूंदी भी इन नौजवानों के हौसले को डगमगा नहीं सका, ऐसी सार्थक समारोह से सामाजिक कार्यकर्ता सह इस समारोह के नेतृत्वकर्ता चुनचुन कुमार ने यह सिद्ध कर दिया है कि मन में दृढ़ निश्चय और बुलंद हौसले में जनभागीदारी के स्वाद मिल जाने से समाज में कोई भी कार्य असंभव नही।

www.gidhaur.com| 21/10/2017,(शनिवार)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ