Breaking News

6/recent/ticker-posts

गणेश शंकर विद्यार्थी : जिन्होंने कलम की ताकत से हिला दी थी अंग्रेजी शासन की नींव

Gidhaur.com (विशेष) : कायस्थ कुल में उत्पन्न गणेश शंकर विद्यार्थी का आज जन्मदिन है। 26 अक्टूबर 1890 को प्रयाग में जन्म लेने वाले गणेश शंकर एक निडर और निष्पक्ष पत्रकार थे। इसके साथ ही वो एक समाज-सेवी, स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। भारत के 'स्वाधीनता संग्राम' में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था।
कलम की ताकत से हिला दी थी अंग्रेजी सत्ता की नींव
अपनी बेबाकी और अलग अंदाज से दूसरों के मुँह पर ताला लगाना एक बेहद मुश्किल काम होता है। कलम की ताकत हमेशा से ही तलवार से अधिक रही है और ऐसे कई पत्रकार हैं, जिन्होंने अपनी कलम से सत्ता तक की राह बदल दी। गणेश शंकर विद्यार्थी भी ऐसे ही पत्रकार थे, जिन्होंने अपनी कलम की ताकत से अंग्रेज़ी शासन की नींव हिला दी थी।
देश की आजादी में था सक्रीय योगदान
गणेश शंकर विद्यार्थी एक ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जो कलम और वाणी के साथ-साथ महात्मा गांधी के अहिंसक समर्थकों और क्रांतिकारियों को समान रूप से देश की आज़ादी में सक्रिय सहयोग प्रदान करते रहे।

(सूर्यप्रकाश सिन्हा)
जमुई      |      27/10/2017, शुक्रवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ