Breaking News

6/recent/ticker-posts

निर्धन बच्चों के लिए कॉपी-कलम भिक्षाटन कर रहे युवा समाजसेवी सूर्या वत्स

Gidhaur.com (विशेष) : झाझा के रहने वाले गांधीवादी विचारधारा के लोकप्रिय युवा समाजसेवी सूर्या वत्स इन दिनों आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद पहुँचाने हेतु निजी शिक्षण संस्थानों में कॉपी-कलम भिक्षाटन कर जरूरतमंद बच्चों के बीच वितरित कर रहे हैं। उनका मकसद है कि पैसों के अभाव में जो बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाता हैं, उन्हें भी आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।
सूर्या वत्स का कहना है कि समाज में ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की भलाई के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते। वहीं ऐसे भी गरीब लोग हैं जो आस लगाये रहते हैं कि उनकी मदद के लिए कोई न कोई जरूर आएंगे। लेकिन इस ओर सकारात्मक प्रयास नहीं होने से लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है।
पैसों के अभाव में गरीबों के बच्चे अच्छी शिक्षा नहीं हासिल कर पाते, ऐसे में सक्षम लोगों के सहयोग से उन्हें कॉपी-कलम संग्रहित कर उनके बीच उपलब्ध करवाने की सोच के साथ यह कार्य शुरु किया हूँ।

(सुशान्त साईं सुन्दरम्)
Gidhaur.com
      |     13/09/2017, बुधवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ