Breaking News

6/recent/ticker-posts

विश्वकर्मा पूजा संपन्न : उत्सवी माहौल में हुई शिल्प देव की अराधना

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : गिद्धौर प्रखंड समेत इसके अंतर्गत पंचायतों में देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की पूजा 17 सितम्बर को धुमधाम से मनायी गयी. पूजा में न तो कहीं जाति, धर्म दिखा और न ही ऊंच-नीच का भेदभाव। सभी वर्ग के लोग समरसता के साथ इसमें शामिल हुए. विभिन्न प्रतिष्ठानों में उल्लासपूर्वक पूजा का आयोजन किया गया. आरा मिल, लोहा-दुकान, इंजीनियरिंग वर्क शॉप, फर्नीचर दूकान सहित लोगों ने अपने घरों में भी भगवान् विश्वकर्मा की पूजा की.
वहीं दोपहिया, तीनपहिया, चारपहिया आदि वाहनों की रंगाई पुताई की गयी. इस दौरान कई जगह-जगह भव्य पंडाल बना कर विश्वकर्मा की पूजा विधि-विधान पूर्वक किया गया. गिद्धौर के महावीर मंदिर परिसर में पंडाल बनाकर भगवान् विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. पूजा के दूसरे दिन भव्य शोभा यात्रा के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लाेगों ने भगवान को विदाई दी.

गिद्धौर     |    19/09/2017, मंगलवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ