Breaking News

6/recent/ticker-posts

सत्य साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मार्शल आर्ट कराटे में दिखाया दम

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : इन नौनिहालों को बच्चा समझने की भूल मत कीजिये जनाब। इनमें वो दांव-पेंच का हुनर है जो बड़े-बड़ों को धुल चटवा सकता है। राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दो दिवसीय राज्यस्तरीय आईएमए स्टार फाइटर मार्शल आर्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेकर गिद्धौर स्थित सत्य साईं पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पदक एवं प्रशस्ति पत्र हासिल किये। विद्यालय में कक्षा एक के छात्र विशाल राज एवं कक्षा तीन के आकाश कुमार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कक्षा तीन में पढ़ रहे शुभम कुमार ने अपने दांव-पेंच से स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में श्वेता सैनी, कशिश वाजपेयी एवं सोनम कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागयों को बिहार राज्य कराते चैंपियनशिप आयोजन समिति के महासचिव पंकज कांबली ने पदक एवं मेडल देकर सम्मानित किया। सत्य साईं पब्लिक स्कूल के निदेशक संतोष केशरी, विद्यालय प्रधान राजेश कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही मार्शल आर्ट कराटे के गुर सिखाने वाले ट्रेनर बीरेंद्र कुमार को बधाई दिया। कराटे में अपना नाम रौशन करने वाले ये नौनिहाल क्षेत्र के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणादायक साबित होंगे। 

गिद्धौर        |        26/09/2017, मंगलवार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ