Breaking News

6/recent/ticker-posts

बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त हैं सारण के ग्रामीण

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : पिछले एक पखवारे से पूरा पानापुर प्रखंड बाढ की विभीषिका से त्रस्त था। इसी बीच गुरूवार की रात घोघारी नदी का पूर्वी तटबंध रसौली गांव के समीप टूट गया जिससे रसौली एवं बकवां पंचायत में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है। नदी का तटबंध टूटने के बाद दोनो पंचायतो में हड़कंप मच गया एवं निचले इलाके में बसे लोग घर बार छोड़कर ऊंचे स्थानो पर शरण लेने लगे। नदी का पानी रसौली, बकवां, पानापुर तथा धनौती गांवो की ओर तेजी के साथ फैल रहा है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के कृतपुरा बंगरा गावं के समीप सारण तटबंध टुटने के बाद जो पानी आई थी उससे रसौली एवं बकवा पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित हुआ था।
लेकिन गोपालगंज के हीे सदौवां मे जो तटबंध टुटा था। उसका पानी पिछले कई दिनों से घोघारी नदी में प्रवेश कर नदी के विभिन्न हिस्सों पर तटबंध पर दबाव बना हुआ था। इसी क्रम में गुरूवार की रात पानापुर के रसौली गांव के समिप तटबंध टूट गया। ग्रामीण तटबंध को अपने स्तर से तटबंध को बचाने का अथक प्रयास किए लेकिन तटबंध को बचा नही पाए और तटबंध टुट गया। जिससे पानी का रूख गांव की ओर हो गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस पानी से पानापुर के रसौली व बकवां पंचायत के अलावे तरैया प्रखंड का भी कुछ इलाका प्रभावित हो सकता है।

(अनूप नारायण)
Gidhaur.com     |     03/09/2017, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ