Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सारडा संस्था के एमडी ने किया कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत चल रहे गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र का सारडा संस्था के मैंनेजिंग डायरेक्टर एन. पी. सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र समन्वयक सचिन कुमार, सहयोगी धर्मेन्द्र कुमार, वरीय सहयोगी निरंजन कुमार ने एम.डी. महोदय  का हार्दिक अभिनन्दन किया। 
प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं ने भी एम. डी. का तहेदिल से स्वागत करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। श्री सिंह ने केंन्द्र एवं वहां के विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से भी रूबरू होकर इस कोर्स से होने वाले लाभ की जानकारी ली। इस दौरान प्रशिक्षुओ के संबोधन में अपना अनुभव साझा  करते हुए एम.डी. श्री सिंह ने कहा कि युवाओं की सहभागिता से ही देश का विकास संभव है। सभी युवा स्वयं रोजगार को बढ़ावा देकर देश से बेरोजगारी कम कर सकते हैं।
उन्होंने अपने सारडा संस्था का बखान करते हुए कहा कि हमारी संस्था ग्रामीण एवं सूदूर इलाके को उन्नत बनाने के लिए प्रयासरत है। सारडा संस्था के एम डी श्री एन.पी. सिंह ने केंद्र एवं केंद्र समन्वयक सचिन कुमार की प्रसंशा करते हुए गिद्धौर में चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम के सभी प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता को अपनी शुभकामनाएं दी। 
इस मौके पर उपस्थित केंद्र समन्वयक सचिन कुमार, वरीय सहयोगी निरंजन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु राघवेंद्र पाण्डेय, शिशुपाल कुमार, शोभा कुमारी, गौरव कुमार, प्रीती कुमारी, मोनिका पाण्डेय, वशिष्ठ कुमार, अश्विनी पाण्डेय के अतिरिक्त एम.डी. श्री सिंह की उपस्थिति, गिद्धौर कौशल विकास केन्द्र की शोभा बढ़ा रहे थे| 

गिद्धौर     |     09/09/2017, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ