Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : आश्विन महीने में लगा आम का फल, ग्रामीण अचंभित

Gidhaur.com (सोनो) : यूँ तो आम का मौसम चैत्र-बैसाख महीने में आता है. लेकिन इसे प्रकृति का चमत्कार ही कहा जाएगा कि जमुई जिला के सोनो प्रखंड अंतर्गत एक गांव में आम के एक विशालकाय वृक्ष में आश्विन महीने में फल लगा है. बताया जा रहा है कि आम का यह वृक्ष सैंकड़ों वर्ष पुराना और विशाल है. इसमें ऑफ सीजन आश्विन माह में आम का फल लगने से ग्रामीण अचंभित हैं. बूढ़े-बुजुर्गों का भी कहना है कि इसके पूर्व आज तक कभी भी इस वृक्ष में दो बार फल होते नहीं देखा गया है. अन्य पेड़ों की भांति इस पेड़ में भी हमेशा आषाढ़ मास में ही आम फलते देखा गया है. सितम्बर महीने में आम का फल आना कुदरत का करिश्मा ही माना जाएगा.

(चंद्रदेव बरनवाल)
सोनो     |     10/09/2017, रविवार
Edited By SSS

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ