Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में देव शिल्पी विश्वकर्मा हुए विराजमान, धूमधाम से हुई पूजा

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : गिद्धौर में देव शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर रविवार की सुबह तैयारियों का दौर थमने के साथ ही पंडालों में पट खुला और पूरे विधी-विधान व धूमधाम के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। गिद्धौर का महावीर मंदिर परिसर, दो नंबर रोड, गिद्धौर स्टेशन, आरा मिल एवं पावर ग्रीड सहित महुली, सेवा, सरसा, रतनपुर, कोल्हुआ, मौरा आदि पंचायतों  में भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई। भव्य पूजा, संगीत की पावन ध्वनि से  पूरा वातावरण भी धार्मिक हुआ और देखते ही देखते भगवान विश्वकर्मा का पट खुलते ही उनके जयघोषों से इलाका गूंज उठा।


बताते चलें कि, प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी विश्वकर्मा पूजा को लेकर गिद्धौर में काफी उत्साह देखने को मिला। रविवार की सुबह से ही लोहे से जुड़े औजार, मशीन, शासकीय व गैर शासकीय संस्था की साफ-सफाई के बाद धार्मिक माहौल के बीच भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर     |     19/09/2017, मंगलवार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ