Breaking News

6/recent/ticker-posts

अनियमित विद्युतापूर्ति एवं गलत मीटर रीडिंग से उपभोक्ता परेशान

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बिजली विभाग की गड़बड़ी के कारण आए दिन गिद्धौर वासियों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है। कभी अनियमित विद्युतापूर्ति तो कभी बिजली बिल और मीटर रीडिंग में अनियमितता। इन परिस्थितियों का सामना उपभोक्ताओं को ही करना पड़ता है। कुछ माह पूर्व मौरा, रतनपुर, पतसंडा आदि गांवों में बिना बिजली आपूर्ति दिए विभाग ने बिजली बिल भेजनी शुरू कर दी थी। अब, आलम यह है कि प्रतिनिधियों के आभाव के कारण उपभोक्ताओं का मीटर रीडिंग हर माह नहीं हो पाता है। लिहाजा दो-तीन महीने के बाद रीडिंग होने से विद्युत उपभोक्ताओं को उसी अनुरूप राशि का भी भुगतान करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में जब रीडिंग समय से नहीं हो पाता है तो लोग सरकार को दोषी ठहराने लगते हैं। वहीं नियमित रूप से मीटर रीडिंग न होने पर  बिजली विभाग का प्रति वर्ष लाखों-लाख रुपया बकाया लगता जाता है। स्थानीय लोगों ने नियमित मीटर रीडिंग करने हेतु विभाग से गुहार लगा रही है।

(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर     |     04/09/2017, सोमवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ