Breaking News

6/recent/ticker-posts

बेगुसराय : फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने बढ़ाया ज़िले का मान

Gidhaur.com (बेगुसराय) : बिहार की चर्चित साहित्यिक व् सांस्कृतिक संस्था "अभिव्यक्ति" द्वारा बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक सह बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप को उनके भारतीय फ़िल्म उद्योग में योगदान पर "लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड" दिए जाने पर लोगों ने प्रसन्नता ज़ाहिर की है। श्री कश्यप को अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है। चर्चित कवि प्रफुल्लचंद्र मिश्रा, वरिष्ठ अभिनेता अरुण शांडिल्य, पत्रकार प्रभाकर कुमार राय, दुलारपुर के पूर्व सरपंच सह कलाकार राकेश महंथ, लोकगायक बबलू आनंद, शार्ट फ़िल्म डायरेक्टर अरविन्द पासवान, अभिनेता पंकज पराशर, शिक्षक अजय अनंत, भोला बसंत सहित कला संस्कृति से जुड़े दर्जनों लोगों ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए इसे बेगुसराय ज़िले के लिए गर्व की बात कहा।

बताते चलें की समस्तीपुर से जुड़ी बिहार की चर्चित संस्था "अभिव्यक्ति" पिछले कई वर्षों से प्रति वर्ष अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को "शिक्षक दिवस" के अवसर पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करती आ रही है और इस वर्ष बिहार के चुनिंदा दस व्यक्तियों में बेगुसराय के मंसूरचक प्रखंड से जुड़े और बॉलीवुड में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाये अभिनेता श्री कश्यप का भी चयन कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष चाँद मुसाफिर और संचालन पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी ने किया।

मौके पर डॉ. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर सी श्रीवास्तव, ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस के सिंह, पूर्व कुलानुशासक दयानिधि राय, कृषि वैज्ञानिक डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह, आई पी एस अधिकारी जगदीश सिंह, दलसिंगसराय के अनुमंडलाधिकारी विशुनदेव मंडल, शिक्षाविद् डॉ. रामबिलास राय, प्रसिद्ध गीतकार डॉ. सच्चिदानंद पाठक, डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, उच्च विद्यालय बागवाड़ा के पूर्व प्रधान बासुकी नाथ सिंह आदि उपस्थित थे।

(अनूप नारायण)
Gidhaur.com
   |     09/09/2017, शनिवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ