Breaking News

6/recent/ticker-posts

लोक अदालत में 38 ऋण धारकों से करीब 2 लाख रुपये जमा कराये गए

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : पिछले शनिवार 9 सितम्बर को जमुई कोर्ट परिसर में आयोजित लोक अदालत में बिहार ग्रामीण बैंक के पतसंडा शाखा ने भी हिस्सा लिया। जिसमें गिद्धौर, मौरा, सेवा, गंगरा, मांगोबंदर आदि जगहों से कुल 38 ऋण धारकों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। इन 38 ऋणधारियों से कुल ₹ 1,94,515 (एक लाख चौरानवे हजार पांच सौ पंन्द्रह) रूपये कैश रिकवरी के तौर पर जमा किये गये। उक्त की जानकारी बिहार ग्रामीण बैंक, पतसंडा के शाखा प्रबंधक श्री राजेश कुमार झा ने दी। ऋण वसूली समझौता पत्र के अनुसार यदि ऋणभोगी समझौते पत्र पर वर्णित किस्त का अनुपालन नहीं करता है तो, नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सहित सम्पूर्ण रकम की वसूली करने की स्वतंत्रता बैंक को है। लोक अदालत में बिहार ग्रामीण बैंक, पतसंडा शाखा के मैनेजर श्री राजेश कुमार झा, वरीय सहयोगी मनीष कुमार, कनिष्ठ सहयोगी विरेन्द्र रावत के अतिरिक्त ऋणधारक नुनुमणि झा, जानकी साव, शंकर पाण्डेय, मुरारी यादव, नारायण रविदास इत्यादि दर्जनों ऋणधारक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर हेतु कतारबद्ध नजर आए।

गिद्धौर     |     16/09/2017, शनिवार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ