Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिवान पुलिस कप्तान के टीम को मिली बड़ी सफलता, 13 लड़कियां को कराया मुक्त

Gidhaur.com (सिवान) : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को छापेमारी कर आर्केस्ट्रा में काम कर रही तेरह लड़कियों को मुक्त कराया है। ये लड़कियां जीबी नगर तरवारा थानाक्षेत्र में रहकर आर्केस्ट्रा संचालित करने वाले विभिन्न आर्केस्ट्रा पार्टियों में काम कर रही थी जो पश्चिम बंगाल तथा अन्य राज्यों की रहने वाली बताई जा रही है। इन्हें जीबी नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मुक्त कराया गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर इन्हें अल्पावास गृह सिवान में रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल जांच कराने के बाद इन 13 लड़कियों को उनके घर भेजने की तैयारी में जुट गया हैै। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि तरवारा थाना में लिखित शिकायत मिली थी कि थानाक्षेत्र के विभिन्न बाजारों पर आर्केस्ट्रा संचालकों द्वारा बंगाल व अन्य राज्यों से लड़कियों को नौकरी का लालच देकर उन्हें अपने पास बुलाकर रखा गया है तथा उनका विभिन्न प्रकार से शोषण किया जा रहा है।
अनुसन्धान के क्रम में मिली सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के तरवारा सहित अन्य बाजारों पर संचालित आर्केस्ट्रा संचालको के कमरों व ऑफिस पर छापेमारी की गई इस दौरान कुल तेरह लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस दौरान एक आर्केस्ट्रा संचालक विकाश को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बरामद लड़कियो ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि कुछ तो पैसों के लिए नाचने ही आई थी लेकिन लग्न समाप्त होने के बाद संचालकों द्वारा उन्हें बंधक बना लिया गया और कई प्रकार का अनैतिक कार्य कराया जा रहा था। वहीं कुछ लड़कियों ने बताया कि आर्केस्ट्रा संचालकों ने उन्हें नौकरी देने के लिए बुलाकर उन्हें जबरन नर्तकी बना दिया। फिलहाल वरीय अधिकारियों के आदेश पर सभी लड़कियों को अल्पावास गृह सिवान में रखा गया है। जिन्हें मेडिकल जाँच के उपरान्त उन्हें बताये गए पता का सत्यापन कर उनके घर भेज दिया जाएगा।

(अनूप नारायण)
Gidhaur.com     |     27/09/2017, बुधवार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ