Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रथम पूज्य गणेश की आराधना के साथ गणेश चतुर्थी संपन्न

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : गिद्धौर में गणेश चतुर्थी का पर्व शुक्रवार की संध्या से लेकर शनिवार को भी  परम्परागत रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गिद्धौर के बाबा बूढानाथ मंदिर प्रांगण में स्थापित गणपति देव के जयकारे से गिद्धौर का गली-मुहल्ला गूंजता रहा। भगवान गणेश की पूजा में विशेष श्रृंगार एवं आकर्षक सजावट की गई। पूजा करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कई घरों में गणपति की पूजा की गई। वहीं शाम होने के बाद पूजा पंडाल की रौनक बढ़ गई।
गिद्धौर वासियों ने सुबह अपने परिवार के साथ पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश भगवान की स्तुति और पूजा की। उसके बाद भक्तों के द्वारा भगवान गणेश को पुष्पांजली अर्पित की गई। कुल मिलाकर कहा जाए तो गिद्धौर स्थित बाबा बूढ़ानाथ मंदिर का प्रांगण पिछले दो संध्या से आस्था और आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। आयोजन समिति के चिंटू कुमार, रोहित कुमार, नीलेश कुमार, करण कुमार, नीतीश कुमार सहित दर्जनों सदस्यों द्वारा भगवन गणेश की पूजा कार्यक्रम संचालित की गई एवं भक्तजनों में प्रसाद वितरित किया गया। 

(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर     |     29/08/2017, मंगलवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ