Breaking News

6/recent/ticker-posts

इंग्लिश ओलम्पियाड में भाग लेने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत


21 जून की देर शाम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गिद्धौर स्थित महाराज चन्द्रचूड़ विद्या मंदिर के प्रांगण मे इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसी वर्ष जनवरी में साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी भाषा के ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें सफल होने वाले प्रतिभागियों को योग गुरू उड़िया बाबा, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो. मंजूर आलम एवं विद्यालय के शिक्षक सह साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन के गिद्धौर प्रखंड समन्वयक कृष्णकान्त झा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को मैडल व प्रशस्ति-पत्र दिया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो. मंजूर आलम ने सभी छात्र-छात्रों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में संसाधन की कमी है जिसके बावजूद बच्चों के लगन, मेहनत एवं प्रतिभा के बल-बूते विद्यालय का नाम रौशन हो रहा है।  


इस पुरस्कार वितरण समारोह में इंग्लिश ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र आशीष झा, जोनल रैंक में 873वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रीतम कुमार मालवीय एवं जोनल रैंक 571वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सौरभ कुमार पाण्डेय को गोल्ड मेडल, छात्रा ललिता कुमारी को जोनल रैंक 585वां स्थान प्राप्त करने पर सिल्वर मेडल, रोहित कुमार को जोनल रैंक में 603 स्थान हासिल करने पर ब्रॉन्ज़ मेडल से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा श्रेया भारती, रूपेश कुमार, निलेश राय, श्वेता कुमारी, छोटू शर्मा सहित इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन के गिद्धौर प्रखंड समन्वयक व विद्यालय के शिक्षक कृष्णकांत झा ने पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि गिद्धौर जैसे छोटे से गाँव में प्रतिभा की  कमी नहीं है, किसी भी भवन को मजबूत बनाने के लिए मजबूत नींव की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार अगर बच्चों की नींव मजबूत होगी तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। इस तरह के ओलंपियाड से बच्चों की अंतरिक प्रतिभा निखर के बाहर आती है। 
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि उड़िया बाबा, विद्यालय प्राचार्य मो. मंजूर आलम, शिक्षक कृष्णकांत झा, अजय यादव, अमरेश प्रसाद, अजय कुमार सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ सफल प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते नजर आये।
(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर        |         24/06/2017, शनिवार
www.gidhaur.blogspot.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ