Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कुशल युवा कार्यक्रम की परीक्षा आयोजित

मंगलवार, 27 जून और बुधवार, 28 जून को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर मे आयोजित बिहार सरकार के सात निश्चिय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम की परीक्षा आयोजित की गयी। इस परीक्षा मे कौशल विकास केन्द्र, गिद्धौर के केन्द्र समन्वयक सह प्रशिक्षक सचिन कुमार के संयोजन व कड़े निगरानी मे  परीक्षा ली गयी। अप्रैल बैच के सभी प्रशिक्षु इस सात निश्चय योजना के परीक्षा मे सम्मिलित हुए। बिहार सरकार के युवा कौशल कार्यक्रम के तहत आयोजित इस ऑनलाइन परीक्षा मे शामिल हुए परीक्षार्थी अमित कुमार साव, सुरज कुमार गुप्ता, राजा कुमार व अन्य प्रशिक्षुओं ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद आज ऑनलाइन परीक्षा मे सम्मिलित होकर काफी ख़ुशी महसूस हो रही है। हमें उम्मीद है कि हम परीक्षार्थी बिहार सरकार के तत्वावधान मे ली गयी इस परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन कर अपने गिद्धौर प्रखंड को गौरवान्वित करेंगे।
परीक्षार्थियों ने अपने प्रशिक्षण दाता सह केन्द्र समन्वयक सचिन कुमार की तारीफ करते हुए बताया कि इनके द्वारा दी गयी प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन अतिलाभदायक है जिसका लाभ हमें जीवनभर मिलता रहेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद अप्रैल बैच के परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए केन्द्र समन्वयक सचिन कुमार ने कहा कि इस बैच को प्रशिक्षण के सारे गुर सिखाए गये एवं सफल प्रशिक्षण के उपरांत ही उनका ऑनलाइन परीक्षा लिया गया। श्री कुमार ने परीक्षार्थियो के लगन को देखते हुए उनके बेहतरीन परिणाम की कामना करते हुए गिद्धौर प्रखंड के सभी युवाओं  को केन्द्र के प्रति जागरूकता दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। बताते चलें कि बिहार सरकार के इस योजना के अंतर्गत परीक्षार्थियों को कंप्यूटर ज्ञान, संवाद कौशल, एवं लेखन-कला हेतु प्रशिक्षित किया गया।

~गिद्धौर         |         30/06/2017, शुक्रवार 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ