Breaking News

6/recent/ticker-posts

योग दिवस : विद्यालय एवं सामाजिक संस्थाओं में हुआ योगाभ्यास का आयोजन

आज के इस आधुनिक दौर में योग को ही स्वस्थ्य शरीर का एकमात्र विकल्प बताया गया है । वर्तमान पीढ़ी को योग को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उक्त बातें बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गिद्धौर स्थित महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के प्रांगण में प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र, समस्तीपुर के तत्वाधान में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय योग शिविर कार्यशाला के आयोजन के दौरान उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि योग गुरू उड़िया बाबा ने कही।

इस अवसर पर प्रवीण कुमार सूर्य एवं योग संस्थान के दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर योग शिविर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस योग शिविर में विद्या मंदिर के सैंकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समारोह को योग संस्थान के दीपक कुमार, विद्यालय प्राचार्य मंजूर आलम, कृष्णकांत झा, अजय कुमार, अमरेश प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार अभय सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान बच्चों को व्यस्त जीवनशैली में भी योग से होनेवाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी गयी। योगाभ्यास के बाद प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। 
(अभिषेक कुमार झा)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा प्रशिक्षकों एवं योगाचार्यों के दिशा-निर्देश में लोगों को योगाभ्यास करवाया गया।
मध्य विद्यालय केवाल में विद्यालय के प्राचार्य अमरेश सिंह, शिक्षक एवं प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया गया। साथ ही सभी बच्चों को नियमित योग का अभ्यास करने के लिए जागरूक किया गया और इससे होने वाले स्वास्थ  जानकारी दी गई। सभी बच्चों ने सूर्यनमस्कार और विभिन्न योगासन किये। 

सेवा के मैदान में ग्राम ज्योति स्वयं-सेवी संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु डॉ संजय मंडल के मार्गदर्शन में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम ज्योति संस्था की मुंगेर प्रमंडलीय समन्वयक एवं समाज सेवी अनीता मंडल, ग्राम पंचायत सेवा के मुखिया परमेश्वर पंडित, भरत साव, बीरेंद्र कुमार, शिवशंकर लाल बर्णवाल, शिवनाथ यादव, कुमारी सेजल शर्मा, साक्षी कुमारी, देववन्ति देवी, नंदकिशोर यादव, चांदनी शर्मा, ललिता देवी सहित सेवा के सैंकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
(मुकेश कुमार यादव)
गंगरा पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव बरदघट्टा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें हर समुदाय के बच्चे, प्राचार्य, शिक्षक, रसोइया सभी ने भाग लेकर ये साबित कर दिया कि योग किसी धर्म संप्रदाय से ताल्लुक नही रखता है। ये हमारी सांस्कृतिक विरासत है जो हमें दुनिया को जोडने का संदेश देता है। योग आधुनिक विश्व के लिए एक अवसर है जिसके माध्यम से हम जटिल से जटिल बीमारियों से निजात पाकर स्वस्थ दीर्घआयु प्राप्त कर सकते हैं। इस विद्यालय में लम्बे समय से चेतना सत्र के समय कुछ योग क्रिया एवं अभ्यास सत्र का भी नियमित आयोजन होता है। योग दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी सुर्य नमस्कार, योगासन, प्राणायाम आदि योग क्रिया में भाग लिया एवं योग का हमारे लिए कितना महत्व है इस पर सभी ने अपना विचार भी रखा। विद्यालय के रोजेदार उर्दु शिक्षक मो० सलाम ने इस योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में साराहनीय योगदान दिया एवं बच्चों के साथ योगसन भी किये। उन्होंने कहा कि योग किसी जाति या धर्म से जुडा नहीं है, इसे एक अवसर के रुप में अपनाना जरुरी है। सहायक शिक्षक अजय कुमार ने योग को आनिवार्य रुप से सतत अभ्यास करते हुए इससे मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जीने का सरल और आसान तरीका बताया। 
मौरा स्थित कन्या मध्य विद्यालय में बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय एवं मो० सज्जाद सहित अन्य शिक्षकों के देखरेख में योगाभ्यास करवाया गया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य ने स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इसे नियमित दिनचर्या बनाने के लिए प्रेरित किया। 

~गिद्धौर         |           22/06/2017, गुरुवार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ