Breaking News

6/recent/ticker-posts

विद्या मन्दिर के सत्य प्रकाश विज्ञान में एवं रिया कला में प्रखंड टाॅपर

वर्तमान परिदृश्य में बिहार के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्वक पढ़ाई होने की बात अगर कही जाए तो एक पल के लिए विश्वास नहीं होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आखिरकार 'सांच को आंच नाहि' वाली कहावत चरितार्थ हो जाती है। उक्त लोकोक्ति जमुई जिले के गिद्धौर स्थित महाराज चन्द्रचूड़ विद्या मन्दिर के बारे में एकदम सटीक बैठता है। मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी रिजल्ट में इस विद्यालय के ही विज्ञान संकाय से सुबोध बर्णवाल के पुत्र सत्य प्रकाश ने एवं कला संकाय से परशुराम मिश्रा की पुत्री रिया कुमारी ने गिद्धौर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि संसाधनों के घोर अभाव में भी ऊँचा मुकाम पाया जा सकता है।
जानकारी देते चले कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित गिद्धौर के महाराज चन्द्रचूड़ विद्या मंदिर में अध्ययनरत छात्र सत्य प्रकाश व छात्रा रिया कुमारी ने अपने परिश्रम के बलबूते इतने अच्छे अंक प्राप्त कर इस विद्यालय का नाम एक बार फिर से सुर्खियों मे ला दिया है। बता दें की विज्ञान संकाय के छात्र सत्य प्रकाश को 500 में से 359 अंक मिले हैं एवं रिया कुमारी को 500 में से 315 अंक मिले हैं। इस बारे में खबर मिलते ही स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मो मंजूर आलम एवं शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। वहीं इन दोनों टाॅपर्स से बात करने पर सत्य प्रकाश और रिया कुमारी ने बताया कि हमारे अभिभावकों ने हमलोगों को अपने बलबूते पर किसी भी निर्णय लेने तथा विचार करने हेतु सामर्थ्य प्रदान करते रहे। इसी का परिणाम है कि हम अपने विद्यालय को अपने मेहनत और लगन से गौरवान्वित कर पाये हैं।

प्रखंड टाॅपर्स विज्ञान संकाय-

1) सत्य प्रकाश, पिता- सुबोध बर्णवाल (359/500)
महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर, गिद्धौर

2) रामचन्द्र पंडित, पिता -शंकर पंडित (336/500)
उच्च विद्यालय, रतनपुर  

3) विशाल अग्निहोत्री, पिता - दिलीप शर्मा (329/500)
उच्च विद्यालय, धौबघट

प्रखंड टाॅपर्स कला संकाय - 

1) रिया कुमारी, पिता - परशुराम मिश्रा (315/500)
महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर, गिद्धौर

2) प्रीति कुमारी, पिता - रंजीत कुमार सिंह (308/500)
उच्च विद्यालय, रतनपुर  

3) मो शजीद, पिता - मो शगीर (308/500)
उच्च विद्यालय, धौबघट

www.gidhaur.blogspot.com सभी सफल परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।



(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर     |      31/05/2017, 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ