Breaking News

6/recent/ticker-posts

इंटर परीक्षा के रिजल्ट पर बवाल, JEE क्वालीफाई बोर्ड में फेल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को जारी किये गए बारहवीं के रिजल्ट में विज्ञान संकाय में 30.11 प्रतिशत, कला में 37.16 प्रतिशत और वाणिज्य में 73.76 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हुए हैं। परीक्षा में फेल हुए छात्रों ने बुधवार को इंटर काउन्सिल के कार्यालय पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया। मंगलवार को जारी किये गए रिजल्ट में करीब 65 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गए हैं जिस वजह से ख़राब रिजल्ट वाले सभी विद्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि काउन्सिल द्वारा उनके रिजल्ट में जान-बूझकर गड़बड़ी की गई है। कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिनका JEE Mains तो क्वालीफाई हो चूका है लेकिन बारहवीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाने से आगे की पढाई संभव नहीं हो पाएगी। विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों में अधिकतर साइंस के हैं। इंटर काउन्सिल के बाहर हंगामा कर रहे छात्र इतने उग्र हो गए की उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिस वजह से कई छात्र घायल हुए हैं। थ्योरी और प्रैक्टिकल में गड़बड़ मार्क्स और सभी विषयों में पास होने के बावजूद रिमार्क्स में फेल कर दिए जाने से छात्र गुस्से में हैं। छात्रों की मांग है कि रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन किया जाये।
बता दें की इस वर्ष 12 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें करीब 8 लाख परीक्षार्थियों को फेल बताया जा रहा है। आर्ट्स में कुल 5,39,915 परीक्षार्थी भाग लिए थे जिसमें 1,98,250 ही पास हो पाए हैं जबकि 3,30,338 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। साइंस में कुल 6,46,231 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 1,94,592 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, फेल परीक्षार्थियों की संख्या 4,49,280 है। वाणिज्य की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है, इसमें कुल 60,022 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से सफल परीक्षार्थियों की संख्या 44,273 जबकि असफल परीक्षार्थियों की संख्या 15,004 है। 

(प्रभात कुमार)
31/05/2017, बुधवार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ