Breaking News

6/recent/ticker-posts

विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

(जागरूकता रैली में भाग लेते डॉक्टर व आशा कार्यकर्त्ता)

24 अप्रैल, शुक्रवार को विश्व यक्ष्मा दिवस (वर्ल्ड टीबी डे) पर जागरूकता रैली निकाली गई जिसने पूरे गिद्धौर बाजार में भ्रमण किया. रैली के माध्यम से लोगों से टीबी की बीमारी से टीबी की बीमारी को दूर करने के लिए एकजुट होने की अपील की गई.

दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकली गई रैली का नेतृत्व कर रहे प्रभारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी ने कहा की टीबी की बीमारी से मौत भी हो जाती है. देश में हर तीन मिनट में दो मरीज यक्ष्मा रोग की वजह से दम तोड़ देते हैं. हर दिन चालीस हज़ार लोगों को इसका संक्रमण हो जाता है. उन्होंने लोगों को इस बारे में विस्तार से बताया साथ ही इस रोग से बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.

गिद्धौर की खबर :- यह भी पढ़ें >> मानव श्रृंखला : बिहार के विश्व रिकॉर्ड में गिद्धौर ने दिया योगदान 

लोगों ने यह ठाना है टीबी दूर भगाना है के नारे लगाते हुए रैली गिद्धौर बाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरने के बाद दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुँच कर संपन्न हो गई. इस मौके पर डॉ. शब्बीर अहमद चौधरी, डॉ. अज़ीमा निशात, डॉ. प्रदीप कुमार, अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार, गिरिधारी राय,अमित कुमार सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

(Adv.)
📝 नामांकन में 50% तक की छूट (सीमित समय के लिए) - उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर 

(26/03/2017, रविवार)