Breaking News

6/recent/ticker-posts

कंपकंपाती ठंढ से राहत, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन ने किया वस्त्र दान

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत स्थित हरिजन टोला के झुग्गी-झोपड़ी में रविवार को मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम् ने कहा कि कंपकंपाते ठंढ में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र दान का छोटा सा प्रयास किया गया है। प्रतिवर्ष निचले तबके के वंचित लोग भीषण ठंढ की चपेट में आकर काल का ग्रास बनते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवा की भावना के साथ सभी अपने-अपने स्तर से गरीबों के बीच कपड़े मुहैय्या करवाएं जिससे की इन्हें ठंढ से राहत मिल सके। निचले तबके के गरीब लोग सामाजिक नजरिये से उपेक्षित हैं। सभी के सामूहिक प्रयासों से ही समाज में परिवर्तन संभव है। आवश्यकता है कि युवा समाजसेवा में सहभागी बनें। कार्यक्रम में जरूरतमंदों के बीच मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सदस्य अभिषेक कुमार झा, प्रीतम गौरव, दीपक कुमार, अरविंद कुमार ने वस्त्र दान किया। इस अवसर पर मौजूद स्थानीय शिक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, स्थानीय समाजसेवी सुरेन्द्र पासवान ने फाउंडेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए जिससे कि सभी गरीब लाभान्वित हो सकें। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि और भी कई अन्य आवश्यक स्थानों पर जाकर वस्त्र दान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

~गिद्धौर
11/12/2016, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ