Breaking News

6/recent/ticker-posts

फुटबॉल टूर्नामेंट : आसनसोल ने किया कमाल, चौथी बार टूर्नामेंट पर कब्जा

गिद्धौर स्थित कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में चल रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को दुमुहानी स्पो‌र्ट्स क्लब, आसनसोल एवं यूकेएफसी, दार्जिलिंग के बीच खेला गया। जिसमें दुमुहानी स्पो‌र्ट्स क्लब, आसनसोल ने यूकेएफसी, दार्जिलिंग को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत द्वारा फुटबॉल को किक लगाकर किया गया। खेल प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया।

खेल शुरू होने के 26वें मिनट में दुमुहानी स्पोटर्स क्लब आसनसोल की टीम के 10 नंबर के खिलाड़ी कैला ने एक बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। यूकेएफसी, दार्जिलिंग की टीम ने खेल को अपने पाले में करने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन नाकाम रही। अंतत: टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में आसनसोल ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। विजेता एवं उपविजेता टीम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी व पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने शिल्ड देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दार्जिलिंग टीम के खिलाड़ी प्रशांत राय व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आसनसोल टीम के खिलाड़ी यासीन को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर का खिताब दार्जिलिंग टीम के कप्तान निगम सिंह को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर युवा जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रावत, जदयू गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष अशोक केशरी, ई. शंभूशरण, जयनदंन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी अभय कुमार सिंह, कलानंद पाण्डेय, युवक क्लब के सचिव सुजीत कुमार सक्सेना सहित सैंकड़ों दर्शक मौजूद थे। मैच में निर्णायक की भूमिका सतीश कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार यादव, कृष्णानंद एवं कैलाश प्रसाद ने निभाई।

~गिद्धौर
21/12/2016, बुधवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ