Breaking News

6/recent/ticker-posts

रेल की मांग को ले तीसरी बार रेल मंत्री से मिले चिराग

जमुई स्टेशन पर कई रेलगाड़ियों के ठहराव और जमुई ,झाझा तथा गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की अपनी मांग को लेकर जमुई सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तीसरी बार रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर अपना दावा पेश किया। सांसद श्री पासवान ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मिलकर जमुई लोकसभा की जनता की बहुत पहले से चली आ रही मांग और आवागमन की समस्या से अवगत कराने के साथ जमुई में कई ट्रेन के ठहराव की मांग की। उन्होंने रेल मंत्री से जमुई स्टेशन पर हावड़ा हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस, आसनसोल मुम्बई सीएसटी के ठहराव तथा महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार गया से शेखपुरा तक करने की मांग की। सांसद चिराग पासवान ने रेल मंत्री को बताया कि दानापुर रेल मंडल प्रबंधक द्वारा जमुई लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाले जमुई, झाझा और गिद्धौर रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए जो बजट प्रस्ताव बनाकर उनके पास भेजा गया है उसे पिंक बुक में डाल दें ताकि अगले बजट में उसे शामिल कर विकास कार्य पूरा किया जा सके। पूर्व में रेल को लेकर जमुई के लोगों की मांग पर जमुई सांसद चिराग पासवान दो बार रेल मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांग रख चुके हैं। इस तीसरी मुलाकात में रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई, रेल अधिकारी सलाहकार कोच भी मौजूद थे। जमुई वासियों की मांग को लगातार उठाने वाले सांसद चिराग पासवान को इस बार फिर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मांगों को पूरा करने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

(साभार :- दैनिक जागरण)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ