Breaking News

6/recent/ticker-posts

आज आधी रात से नहीं बदले जाएंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

अगर शुक्रवार के दिन आप भी अपने पुराने नोट को बदलने के लिए बैंक जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। शुक्रवार से
500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे। केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी। ये फैसला आज आधी रात से लागू हो जाएगा। हालांकि इन पुराने नोटों को बैंक में जाकर अपने खाते में जमा करा सकते हैं। 30 दिसंबर तक 500 और 1000 के नोट बैंक में जमा किए जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने पुराने नोटों के इस्तेमाल को लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं।

यहां चलेगा 500 का नोट

सरकार ने जरूरी सेवाओं के लिए सिर्फ 500 के पुराने नोट के इस्तेमाल की अवधि बढ़ा दी है। जरूरी सेवाओं के लिए 500 का पुराना नोट 15 दिसंबर तक चलाया जा सकता है। अब सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे। साथ ही 500 के पुराने नोट से अपना टॉप अप रिचार्ज भी करा सकेंगे। इन नोटों के जरिए वर्तमान और बकाया बिजली और पानी के बिलों का भुगतान भी किया जा
सकेगा।

विदेशी नागरिक हर हफ्ते 5000 रुपये तक की विदेशी मुद्रा को बदलवा करा सकेंगे। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के स्कूलों, म्युनिसिपैलिटी और स्थानीय निकाय के स्कूलों में प्रति छात्र 2000 रुपये तक की फीस 500 के पुराने नोट से भरी जा सकती है।

2 दिसंबर तक नेशनल हाइवे पर टोल फ्री

सरकार ने नेशनल हाइवे पर टोल फ्री की मियाद फिर बढ़ दी है। अब 2 दिसंबर तक देशभर में सभी टोल नाकों पर टैक्स नहीं वसूला जाएगा। लेकिन, 3 दिसंबर से यहां पुराने 500 के नोट से आप टोल दे सकते हैें।

(साभार : एएनआई, नई दिल्ली)

~गिद्धौर
24/11/2016, गुरुवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ